सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 फरवरी। सरदार सुरजीत सिंह भाटिया (राजनांदगांव) का आज, मंगलवार को दोपहर 3 बजे निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल 19 फरवरी बुधवार को दोपहर 3.30 बजे निवास स्थान सिविल लाइन, रायपुर से मारवाड़ी श्मशान घाट बूढ़ातालाब के लिए प्रस्थान करेगी। वे गुलबीर सिंह भाटिया के बड़े भाई, बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू भाटिया), नीलू भाटिया के पिता एवं प्रभतेज सिंह भाटिया के दादाजी थे।