भिलाई नगर 30 अक्टूबर। 24 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक न्यूजीलैंड के आँकलैंड शहर में आयोजित कॉमनवेल्थ अन्तरराष्ट्रीय पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भारतीय टीम में खिलाड़ी के रूप में चयनित संतोषी माँझी (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, गुंडाधुर एवं शहीद राजीव पांडेय खेल अवॉर्डेड) एवं राज वासनिक (राष्ट्रीय पदक विजेता), तथा भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में चयनित कृष्णा साहू (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विक्रम, गुंडाधुर एवं वीर हनुमान सिंह खेल अवॉर्डेड) शामिल है।
इन चयनित पॉवर लिफ़्टरों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल एवं चैतन्य बघेल ने अपने निवास में सम्मान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के युवा पॉवर लिफ़्टिंग व बॉडी बिल्डिंग के खिलाड़ियों प्रदीप झा, महेश पटेल, ख़ुशल पटेल, सूरिंदर सिंह सूरी, सी दुर्योधन, आसिफ़ अली, मयंक सोनी, सिवा कुमार, श्रीनू राव, नूतन, लावण्या कुमारी, ग्रेसी पटेल, नस्कर टंडन, पीयूष टंडन, रंजित तंडी, जयदीप साहू, पिंटू साहू, रामचंद्र साहू, प्रशांत मिश्रा, हार्दिक समझदार, आदित्य कोठारी, भूपेश, शिखा निषाद, रणवीर, प्रमिला देवी, अजय कुमार, ने सप्रेम भेंट कर बधाई दी ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दिनांक 23 नवम्बर को बंगलुरु से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के अन्य राज्यों के खिलाड़ भी सम्मिलित होंगे ।