रेत माफिया का कहर: पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक की ट्रैक्टर से रौंदा, मौत

रेत माफिया का कहर: पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक की ट्रैक्टर से रौंदा, मौत


सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 मई। बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं की हैवानियत सामने आई है। सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में कनहर नदी से अवैध रेत खनन की सूचना पर रविवार रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे आरक्षक शिव बचन सिंह (43) को ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया।

आरक्षक ने जैसे ही ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, चालक ने वाहन नहीं रोका और उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडेय मौके पर पहुंचे। फिलहाल ट्रैक्टर चालक फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।