साढे़ 18 करोड़ में सैम करन, छत्तीसगढ़ के हरप्रीत 40 लाख, अजय 20 लाख में बिके, 🟩 आईपीएल सीजन 2023 के लिए मिनी आक्शन में 167 करोड़ में 80 खिलाडी़

साढे़ 18 करोड़ में सैम करन, छत्तीसगढ़ के हरप्रीत 40 लाख, अजय 20 लाख में बिके, 🟩 आईपीएल सीजन 2023 के लिए मिनी आक्शन में 167 करोड़ में 80 खिलाडी़



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 24 दिसंबर। आगामी वर्ष 2023 में इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोच्चि में को हुए मिनी ऑक्शन में 24 साल के करन को 18 करोड़ 50 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा जबकि निकोलस पूरन अब तक के सबसे महंगे विकेट कीपर हैं जिन्हें लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा है। छत्तीसगढ़ की सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया और अजय मंडल आईपीएल के 16वें सीजन के लिए दो अलग-अलग टीमों में चुन लिए गए हैं। हरप्रीत को पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपए में खरीदा जबकि अजय मंडल को धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में टीम में शामिल किया गया है। हरप्रीत इसके पहले पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए थे लेकिन अजय मंडल पहली बार दमखम दिखाएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में प्रदर्शन के दम पर ऑक्शन क्वालीफाई किया। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने 13 लोगों के नाम इस सीजन के लिए भेजे थे।
छत्तीसगढ़ के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह जो पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे का हिस्सा थे, उनका प्रर्दशन अच्छा नहीं था। बैट्समेन अमनदीप खरे, सुभम अग्रवाल और बॉलर रवि किरण जैसे प्लेयर्स को ऑक्शन के लिए चुना गया था मगर इन पर किसी ने हाथ नहीं डाला। छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह का बल्ला आईपीएल 2022 में चल चुका है। गुजरात टाइटंस और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में सिक्सर की हैट्रिक लगाकर शशांक ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। 8 महीने पहले आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे शशांक सिंह ने 20वें ओवर में दुनिया के तेज और शानदार बॉलर्स में शुमार लोकी फर्ग्यूसन की आखिरी तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। शशांक ने छह गेंदों पर 25 रन बनाए थे। मैच में बैक टू बैक 3 सिक्सर लगाने के बाद हरभजन सिंह भी शशांक सिंह के फैन हो गए थे। उन्होंने खुले दिल से कहा कि भाई मान गए शशांक सिंह ने यह साबित किया है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इतने वक्त तक जो मेहनत की आखिरकार उसका फल मिला है और इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
गौरतलब हो कि मिनी ऑक्शन कल दोपहर 2ः30 बजे शुरू हुआ और रात 8ः30 बजे तक यानि 6 घंटे तक चला। टीमों के पास 206 करोड़ 50 लाख रुपए का टोटल पर्स था और अधिकतम 87 प्लेयर्स खरीदे जा सकते थे हालांकि, सभी 10 टीमों ने मिलकर 167 करोड़ रुपए ही खर्च किए और 80 खिलाड़ी खरीदे। ऑलराउंडर्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहे। उन पर 103 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च किए गए। यह लामी में खर्च की गई राशि का 62.25 प्रतिशत है।