🔴1.60 लाख तक महीने की सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 अक्टूबर। भारत सरकार की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(SAIL) ने नई भर्ती का ऐलान किया है। अगर आप जॉब ढूंढ रहे हैं, तो इसमें भी अप्लाई कर सकते हैं।
सरकारी कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं, तो आपको स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) असिस्टेंट मैनेजर और जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट के पद पर काम करने का मौका दे रही है। कंपनी ने इन पदों के लिए नई भर्ती निकाली है। जरूरी डिटेल्स के साथ भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। सेल में इसके लिए एप्लिकेशन प्रोसेस भी चालू हो गया है, जो अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान आप कभी भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।



योग्यता क्या चाहिए?
शैक्षिक योग्यता: सेल की इस नई भर्ती में दोनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट के पद पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास के साथ 3 साल का डिप्लोमा मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/केमिकल/पावर प्लांट/प्रोडक्शन/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग डिसिप्लीन में होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) पोस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास बी.ई/बीटेक की फुल टाइम डिग्री किसी भी ब्रांच में होनी चाहिए और 2 साल अनुभव भी मांगा गया है। योग्यता संबंधित ये जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
आयुसीमा: 26 अक्टूबर 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है। इस एग्जाम की तैयारी में एआई भी आपकी मदद कर सकता है। लेकिन इसके लिए आपको इसका सही इस्तेमाल आना जरूरी है, जो आप NBT AI से करियर ग्रोथ वर्कशॉप का हिस्सा बनकर अच्छे से सीख सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
इस सरकारी नौकरी में आवेदन शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले सेल की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाना होगा। यहां Career सेक्शन में जाकर भर्ती के संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अपनी वैलिड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ बेसिक डिटेल्स भरकर पंजीकरण संख्या जनरेट करें।
अब पंजीकरण संख्या के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी बिल्कुल ठीक-ठीक अपने प्रमाणपत्रों के अनुरूप भर दें।
अपनी अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो 50kb औप हस्ताक्षर 20kb के साइज में .jpg या .jpeg फाइल में अपलोड करें।
फॉर्म पूरा होने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट करें और फॉर्म को फाइनली सब्मिट कर दें।

इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के आपको सेल की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।