🛑 अधिकारियो की भारी फौज मैनपावर कॉस्ट को बढ़ा रहा है
🛑 29000 कर्मचारी वेज रीविजन एरियर की राह देखते देखते हो गए सेवानिवृत
भिलाई नगर 14 मई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने पुरे तथ्य के साथ कर्मचारियो की घटती संख्या पर सेल प्रबंधन को घेरा है । एक तरफ दिन प्रतिदिन सेल कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है तो दूसरी तरफ सेल प्रबंधन द्वारा अधिकारियों की संख्या को यथावत रखा जा रहा है ।
सेल मैन पावर अधिकारी वर्ग का
जनवरी 2017 मार्च 2025 तक
बी एस पी – 3343, 2636
डी एस पी – 1449, 1240
आर एस पी – 1768, 1933
बी एस एल- 2180, 1969
आई एस पी -1230, 1019
ए एस पी – 215, 142
एस एस पी – 241, 182
वी आई एस एल – 121, 50
आर एम डी – 586
सी सी एस ओ – 21, 09
सी एम ओ – 672, 497
RDCIS – 262, 137
CET – 227, 180
MTI – 28, 21
CO – 312, 208
GD+SGW – 23, 14
EMD -18, 12
SSO – 13, 17
SRU – 158, 109
CFP – 85, 62
Collieries – 132, 122
Total
13084, 10559
% कमी 19.29% (2525)
सेल मैन पावर कर्मचारी
जनवरी 2017 मार्च 2025 तक
बी एस पी – 21234, 11268
डी एस पी – 8615, 5926
आर एस पी – 13901, 10146
बी एस एल – 12452, 8709
आई एस पी – 6210, 3769
ए एस पी – 756, 424
एस एस पी – 909, 591
वी आई एस एल – 370, 189
आर एम डी – 3008
सी सी एस ओ – 93, 27
सी एम ओ – 683, 346
RDCIS – 147, 27
CET – 26, 11
MTI – 38, 20
CO – 198, 111
GD+SGW – 08, 01
EMD – 10, 07
SSO – 03, 03
SRU – 756, 326
CFP – 340, 86
Collieries – 1251, 798
Total – 71008, 42785
% कमी 39.74% (28223)
जनवरी 17 से मार्च 25 तक अधिकारियों की संख्या में कमी 19.29%
जनवरी 17 से मार्च 25 तक कर्मचारियों की संख्या में कमी 39.74%
कुछ छुपे तथ्य
लगभग 29000 कर्मचारी पिछले 101 माह में अपने एरियर का इंतजार करते करते सेवानिवृत हो गए ।
ठेका कर्मचारी
01.04.2017 — 59606
01.04.24— 72141
कुछ छुपे हुए तथ्य
पिछले 8 सालो में 12535 ठेका कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि हुई है
जबकि 29000 कर्मचारियों की संख्या में कमी हुई है , अर्थात वर्तमान कर्मचारियों पर सलाना 17000 वर्क फोर्स का वर्क लोड बढ़ गया है ।
पिछले 8 सालो में मात्र 2525 अधिकारी ही सेवानिवृत हुए है ।
अर्थात अभी भी औसतन 4 कर्मचारी तथा 7 ठेका मजदुर पर एक अधिकारी है ।
कुल मैनपावर खर्च का (कर्मचारी और ठेका मजदुर ) 55% सिर्फ अधिकारी वर्ग पर ही खर्च किया जा रहा है।
अधिकारी बढ़ा रहे मैनपॉवर कास्ट
अधिकारियों की भारी संख्या ही मैनपावर कॉस्ट को बढ़ा रही है । जबकि प्रोडक्शन का सभी कार्य कर्मचारी कर रहे है । कर्मचारियों की कम होती संख्या के कारण सभी कार्यरत कर्मचारी भारी तनाव में है , उपर से वेज रीविजन में धांधली , एरियर का भुगतान नही होने के कारण कर्मचारियो का परिवार भी भारी आर्थिक तनाव में है ।
अजय वासनिक सचिव बीएकेएस भिलाई ।