SAIL Recruitment 2024 : SAIL के इस स्टील प्लांट में नौकरी का शानदार मौका 🟦 2 लाख तक मिलेगी सैलरी 🟩 मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर सहित अनेक पदों पर भर्ती, कल ही है लास्ट डेट


सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 6 मई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी पाने का गोल्डन चांस आया है क्योंकि बोकारो स्टील प्लांट ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट और मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर कुल 55 वैकेंसी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई है जबकि कंसल्टेंट और मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई ही है। इन दोनों भर्तियों के लिए दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी हुए हैं।आपको बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क जनरल/EWS/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 700 रुपये है जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। अप्लीकेशन फीस का पेमेंट ऑनलाइन/नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। आवश्यक आयु सीमा की बात करें तो मैनेजर‌ के लिए 35 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 32 वर्ष, सीनियर कंसल्टेंट 41 वर्ष, कंसल्टेंट/मेडिकल ऑफिसर के लिए 38 वर्ष, मेडिकल ऑफिसर‌ के लिए 34 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) के लिए 30 वर्ष, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (बॉयलर)‌ के लिए 30 वर्ष, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (बॉयलर) के लिए 28 वर्ष, माइनिंग फोरमैन के लिए 28 वर्ष,सर्वेयर के लिए 28 वर्ष, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (माइनिंग) के लिए 28 वर्ष, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के लिए 28 वर्ष, माइनिंग मेट के लिए 28 वर्ष, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के लिए 28 वर्ष आयु सीमा तय की गई है।अब शैक्षिक योग्यता की बात करें तो मैनेजर उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के संबंधित स्ट्रीम में बीटेक किया होना चाहिए, साथ ही मैनेजर पद के लिए कम से कम 7 साल और डिप्टी मैनेजर पद के लिए चार साल का अनुभव भी जरूरी है। कंसल्टेंट/सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए संबंधित डिसिप्लिन में पीजी डिग्री (MD/MS)/ DNB, मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस के साथ डिग्री/डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल हेल्थ/ऑक्यूपेशनल हेल्थ, असिस्टेंट मैनेजर सेफ्टी- बीई/बीटेक और इंडस्ट्रियल सेफ्टी में कम से कम एक साल का पीजी डिग्री या डिप्लोमा।सैलरी भी जबरदस्त है, कंसल्टेंट को ₹90000-3%-₹2,40,000/कंसल्टेंट-₹80000-3%-₹2,20,000/-, सीनियर मेडिकल ऑफिसर-₹70000-3%-₹2,00,000/-, मेडिकल ऑफिसर- पहले साल ₹50000-3%- ₹1,60,000/-, दूसरे साल से ₹60000-3%-₹1,80,000/,ऑपरेटर कम टेक्नीशियन/माइनिंग फोरमैन, सर्वेयर, माइनिंग मेट, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ₹26600/-3%-38920/-, मैनेजर-₹80000-3%- ₹2,20,000/- (करीब ₹24.4 लाख प्रति वर्ष सीटीसी)डिप्टी मैनेजर-₹70000-3%- ₹2,00,000/-(करीब ₹21.8 लाख प्रति वर्ष सीटीसी) सैलरी दी जानी है।