सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 मई । बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सेल के पिछले 6 वर्षो के मुनाफा का आँकड़ा जारी करते हुए सेल प्रबंधन की नियत पर सवाल उठाया है । पिछले 6 वर्षो में सेल को 35452 करोड़ रुपया का कर पुर्व लाभ हुआ है । अगर बिते वित्त वर्ष के संभावित लाभ 3000 करोड़ रुपया को उसमें जोड़ दिया जाय तो सात वर्षो के मुनाफा का आँकड़ा 38452 करोड़ रुपया हो जायेगा ।
इतने भारी भरकम मुनाफा होने के बावजुद सेल कर्मियों के वेज रीविजन में 2 प्रतिशत कम एमजीबी, 8.5% कम पर्क्स का लाभ दिया गया ।
वही अधिकारियो को अप्रैल 2020 से पर्क्स प्रभावी कर 19 माह के पर्क्स का एरियर भी दिया गया तो कर्मचारियो को पर्क्स का एरियर नही देना पड़े उसके लिए सरकार की मंजुरी तिथि का आधार बनाया गया ।
39 माह के फिटमेंट के एरियर को देने का समझौता करने के बावजुद अभी तक वेज रीविजन का एमओए नही किया गया है । जो मैनेजमेंट की बेईमानी को साफ प्रकट कर रहा है ।
सेल के मुनाफे का आँकड़ा
कर पुर्व लाभ (राशी करोड़ रुपया में)
2024—25 —3000
(संभावित)
2023—24 —3688
2022—23 —2637
2021—22 —16039
2020—21— 6879
2019—20— 3171
2018—19 — 3338
कुल —38452 करोड़ रुपया
वेज रीविजन एरियर मद में संभावित खर्च — 800 करोड़ रुपया
सेल को पैतृक संपत्ति समझता है प्रबंधन
सरकार की चुप्पी तथा प्रबंधन की सेल को पैतृक संपत्ति समझने की मानसिकता के कारण सेल कर्मियो की इतनी दुर्दशा है । वही विभिन्न यूनियनो के नेताओं को या तो सेल के बैलेंश शीट का ज्ञान नही है या वो मैनेजमेंट के ईशारे पर चुप्पी साधे है । विशेषकर हैदराबाद , दिल्ली, कोलकात्ता, बंगलुरु , बंबई में रहने वाले 5 यूनियनो के प्रमुख नेता पिछले 17 माह से एक फुल एनजेसीएस की मीटिंग भी नही बुलवा पाए है ।
नवीन कुमार मिश्रा ,कोषाध्यक्ष, बीएकेएस ।