सेलकर्मियों की हो गई बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी; नई दर आज से प्रभावी

सेलकर्मियों की हो गई बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी; नई दर आज से प्रभावी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 02 अक्टूबर। सेल में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 2.8% की बढ़ोतरी की गई है जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी। इस फैसले से भिलाई इस्पात संयंत्र समेत कई इकाइयों के 70000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। महंगाई भत्ता 49% से बढ़कर 51.8% हो गया है और ग्रेच्युटी की सीमा भी 25 लाख रुपये कर दी गई है।

स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 2.8 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। नई दर एक अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी। इस बाबत केंद्रीय श्रम मंत्रालय की ओर से आज देर शाम आदेश जारी कर दी गई है।

इससे भिलाई इस्पात संयंत्र सहित कंपनी के अन्य इकाई के लगभग 70 हजार संयंत्रकर्मी लाभान्वित होंगे। संयंत्रकर्मियों को बढ़े हुए डीए की जानकारी उनके मासिक वेतनमान से प्राप्त होगी। कामगारों के डीए में बढ़ोतरी के साथ ही उनका महंगाई भत्ता 49 प्रतिशत से बढ़कर अब 51.8 प्रतिशत हो गया है।

इसके साथ ही उनके ग्रेच्युटी की सीलिंग की रकम को भी बढ़ा दिया गया है। वर्तमान समय में एक अक्टूबर 2025 के बाद कंपनी से सेवानिवृत होने वाले अधिकारी व कर्मचारी को ग्रेच्युटी के मद में 20 लाख रुपये के बजाए अब 25 लाख रुपये का भुगतान कंपनी प्रबंधन उन्हें करेगी।
इसके लिए उनके दैनिक उपस्थिति, सेवाकाल समेत अन्य कार्यप्रणाली के मापदंड का मूल्यांकन किया जाएगा। बता दे की सेलकर्मियों का डीए साल के प्रत्येक तीन माह में बाजार की स्थिति की देख कर घटाया या बढ़ाया जाता है।

*अक्टूबर ’25 से दिसंबर ’25 तक सेल कर्मियों एवं अधिकारियों के महंगाई भत्ता में 2.8 % की वृद्धि I*

नया महंगाई भत्ता (अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025) 51.8 %
पिछला महंगाई भत्ता ( जुलाई 2025 से सितंबर 2025) 49 %
महंगाई भत्ता में वृद्धि 2.8 %

AICPIN
(जून 2025) – 145.0
(जुलाई 2025) – 146.5
(अगस्त 2025) –   147.1
अक्टूबर पेड नवम्बर माह वाले वेतन मे यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का भुगतान किया जायेगा ।