सेल ने सितंबर में कैश कलेक्शन के निर्धारित लक्ष्य 10 हजार करोड़ को किया प्राप्त, सर्वाधिक योगदान बीएसपी का, कर्मियों की बोनस से बंधी आशा

सेल ने सितंबर में कैश कलेक्शन के निर्धारित लक्ष्य 10 हजार करोड़ को किया प्राप्त, सर्वाधिक योगदान बीएसपी का, कर्मियों की बोनस से बंधी आशा


सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 अक्टूबर। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा सितंबर 2024 के लिए निर्धारित कैश कलेक्शन का लक्ष्य 10000 करोड रुपए प्राप्त कर लिया है। इसमें सबसे अधिक योगदान बीएसपी का रहा है। उसने सितंबर में अन्य इकाइयों के मुकाबले सबसे अधिक 3339 करोड रुपए का कैश कलेक्शन किया है । इसके बाद सेल कर्मियों की नजर अब बोनस राशि पर है।
देश की इस्पात उत्पादन करने वाली सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के द्वारा सितंबर 2024 के लिए कैश कलेक्शन का निर्धारित लक्ष्य 10000 करोड रुपए रखा गया था। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेल की सभी इकाइयों ने कारोबार में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। सभी इकाइयों के प्रयास से ही सितंबर 2024 के निर्धारित लक्ष्य के करीब सेल पहुंच सका है। सेल प्रबंधन के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2024 में के सभी पांच एकत्रित स्टील प्लांट एवं तीन स्पेशल स्टील प्लांट के योगदान से कुल 9843 करोड रुपए का कैश कलेक्शन हुआ है। निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंचने के कारण कर्मचारी वर्ग में बोनस को लेकर एक आशा भी जगी है।

लक्ष्य प्राप्ति का असर दिखे बोनस पर

सेल की सभी इकाइयों में बोनस वितरण को लेकर कर्मचारियों वर्ग पिछले तीन वर्ष से वितरित राशि को लेकर असंतुष्ट हैं। सेल प्रबंधन के द्वारा बोनस वितरण के लिए अपनाए गए ASPLIS फॉर्मूले को ठुकरा दिया है। प्रोडक्शन रिलेटेड फार्मूला को अपने जाने के लिए कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र में BAKS यूनियन के द्वारा जहां 26 एवं 27 सितंबर को काला का बैच लगाकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया गया । वहीं 28 सितंबर को मशाल जुलूस भी निकल गया। किस प्रदर्शन का असर सेल की अन्य इकाइयों में भी दिखाई देने लगा है प्रोडक्शन रिलेटेड फार्मूले को अपने जाने को लेकर इस्को स्टील प्लांट वेस्ट बंगाल में भी कर्मचारियों के द्वारा 30 सितंबर को काला बजे लगाकर कार्यस्थल पर प्रदर्शन किया गया।

सेल का सितंबर 2024 में कैश कलेक्शन

भिलाई – 3339
बोकारो – 1986
दुर्गापुर – 0995
राउरकेला-1931
बर्नपुर – 1307
एएसपी – 92
सेलम – 177
VISL – 16

कुल — 9843