रायपुर 23 सितंबर । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से भूत प्रेत का साया बता कर महाकालेश्वर उज्जैन से रायपुर पहुंचे पाखंडी पुजारी एवं महिला साथी के द्वारा साहू परिवार से 75 लाख 50 हजार की ठगी के जाने का खुलासा हुआ है । महाकालेश्वर मंदिर से भूत प्रेत भगाने के लिए रायपुर आए थे। साहू परिवार की रिपोर्ट पर से पुरानी बस्ती पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी एवं 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि प्रार्थी श्रीमती रेखा साहू राम जानकी भवन कुशालपुर रायपुर में रहती है। माह फरवरी 2022 में कसडोल जिला बलौदाबाजार में रहने वाली अपनी देवरानी श्यामा बाई साहू गिरिजा बाई साहू देवरानी की बहन लक्ष्मी बाई साहू लिलिमा बाई बहू संजनी साहू के साथ महाकालेश्वर उज्जैन गई थी । वहां दर्शन के दौरान एक सन्यासी जो अपना नाम आशुतोष एवं अपने साथ की महिला आरती पाटिल के रूप में परिचय कराया । आशुतोष स्वयं को गुजरात का तथा आरती को नासिक की रहने वाली बताया। वे दोनो हमें आश्रम लेकर गए। हम लोगो का हस्तरेखा देखे और बताये कि आप लोगो के घर में बुरा साया है, वे दोनो ने अपना मोबाईल नंबर दिये और हम लोगो का भी मोबाईल नंबर लिये ,हम सभी दो दिन के बाद अपने घर वापस आ गये थे । रायपुर आने के पश्चात आशुतोष और आरती से मोबाईल नंबर में बातचीत करते थे। माह मार्च 2022 में आशुतोष ,आरती पाटिल कसडोल आये वहां वे लोग हवन पूजा कराये दस दिन रुकने के बाद वापस चले गये। माह जून 2022 में आशुतोष ,आरती पाटिल रेखा के घर रायपुर आये एक- दो दिन रुकने के बाद मेरे पति , पुत्र लेखराज साहू के साथ कसडोल गये वहां लगभग एक सप्ताह रुककर पूजा किये और बताये कि तुम लोगो के पास जो भी सोना और नगदी रकम है एक माह मे दुगना कर देंगे हम लोग उनके झांसे में आ गये । श्यामा साहू अपना 12 तोला सोना , 16 लाख 10 हजार रुपये नगद , संजनी साहू 05 तोला सोना , गिरजा साहू 05 तोला सोना , 05 लाख रुपये नगद , दियें जिसे लाल कपड़े में बांध कर सभी को आलमारी के लॉकर में रखवा दिये और बोले की एक माह बाद आलमारी खोलना तब तक सोना और रकम दुगुना हो जायेगा । माह जून में ही आरती पाटिल के कहने पर भतीजी डिंपल साहू अपने गूगल पे के माध्यम से राजमल मोतीलाल दुग्गड़ को 15 जून 2022 को कुल 90 हजार रुपये को भेजी है। माह जून के अंतिम सप्ताह में रेखा साहू उनके पति, पुत्र लेखराज साहू तथा आशुतोष , आरती पाटिल रायपुर आये यहां भी पूजा पाठ किये श्रीमती रेखा साहू का 45 तोला सोना लाल कपड़े में बांधकर आलमारी के लॉकर में रखवाये तथा 20 लाख रुपये नगद को लाल कपडे में बांधकर किचन में स्टील के ड्रम में रखवायें , और वापस चले गयें । 1 सितंबर को आशुतोष ,और आरती पाटिल श्रीमती रेखा साहू के घर रायपुर आये दो दिन रुकने के बाद श्रीमती रेखा साहू को साथ में लेकर कसडोल गये , वहां दो दिन रुकने के बाद वापस रायपुर आये और घर में रुके थे और घर में पूजा पाठ कर रहे थे । 19 सितंबर को श्रीमती रेखा के पति , व पुत्र लेखराज साहू कसडोल चले गये घर में छोटा लडका तोशेष साहू था , आशुतोष ,आरती पाटिल घर में रुके थे 21 सितंबर की दोपहर को आशुतोष और आरती पाटिल के मोबाईल नंबर 8103848022 एंव 6269856684 में फोन लगायी तो दोनो का नंबर बंद था । तोशेष साहू पाटन गया हुआ था अपने किराये दार रानी कन्नौजे से संपर्क करी जो बतायी कि वे लोग घर में नही है रेखा को संदेह हुआ तो कसडोल में अपने रिश्तेदारो के आलमारी को खुलवाई तो सभी का सोना एंव नगद रकम गायब था 22 सितंबर को दोपहर अपने घर आकर रेखा ने पड़ताल की सोने का जेवर और नगदी रकम गायब है । आशुतोष और आरती पाटिल योजना बनाकर घर में भूत प्रेत का साया है सोना और रकम दोगुना करने का झांसा देकर श्रीमती रेखा साहू एवं उनके रिश्तेदारो का कुल 67 तोला सोने का जेवर, किमती कुल 33 लाख 50 हजार रुपये एवं नकदी रकम 42 लाख रुपये कुल जुमला 75,50,000 रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये हैं। रिपोर्ट पर से पुरानी बस्ती पुलिस के द्वारा आरोपी आशुतोष एवं आरती पाटिल के खिलाफ धारा 120 बी एवं 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

