सफाई कर्मी 4 महीने से हड़ताल पर, पढ़ने गए बच्चे टायलेट साफ करते दिखे, सोशल मीडिया पर तैर रही तस्वीरें

सफाई कर्मी 4 महीने से हड़ताल पर, पढ़ने गए बच्चे टायलेट साफ करते दिखे, सोशल मीडिया पर तैर रही तस्वीरें


सफाई कर्मी 4 महीने से हड़ताल पर, पढ़ने गए बच्चे टायलेट साफ करते दिखे, सोशल मीडिया पर तैर रही तस्वीरें

बेमेतरा, 18 जून। छुट्टियाँ खत्म होते ही सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करने पहुंचने लगे हैं मगर उनके दिन की शुरुआत सफाई के साथ हो रही है। बेमेतरा जिले के केंवछी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के टॉयलेट साफ करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें एक बच्चा कमोड में पानी डाल रहा है तो दूसरा छोटा बच्चा टॉयलेट क्लीनर ब्रश रगड़ रहा है। जांजगीर और कवर्धा के स्कूलों में भी बच्चे क्लास रूम में झाड़ू लगाते, मकड़ियों के जाल साफ करते दिखाई दिए हैं। इस तरह की कई और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। पढ़ने गए बच्चों के सफाई करने की वजह यह है कि छत्तीसगढ़ की स्कूलों के सफाई कर्मी लगभग 4 महीने से हड़ताल पर हैं। 

गौरतलब स्कूल के सफाई कर्मियों के रायपुर में धरने पर बैठे होने से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन की तरफ से मांग की गई है कि इन्हें नियमित किया जाए, कार्य के बदले सिर्फ 2300 रुपए मिलते हैं और स्कूल में सफाई के आलावा इनसे तरह-तरह के काम करवाए जाते हैं, जब तक मांग पूरी नहीं होगी वो काम पर नहीं लौटेंगे। लगभग 43 हजार सफाई कर्मी अपना विरोध जताने के तहत अपना सामूहिक इस्तीफा भी प्रशासन को सौंप चुके हैं। सफाई कर्मचारी और प्रशासन के बीच चल रही खींचतान के बीच अब स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं क्योंकि स्कूल खुलने पर जिस क्लास रूम में उन्हें बैठना है वहां जाला लटक रहा है, वाशरूम भी गंदा पडा़ है। इस अव्यवस्था के बीच बच्चों को सफाई करनी पड़ रही है और ऐसे नजारा क्लिक कर लोग सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं।