दुर्ग 31 मार्च । एवेलोंन होटल के पीछे मालवीय नगर दुर्ग निवासी सरदार सुखपाल सिंग बल 83 वर्ष का आज शाम 6:00 बजे के करीब निधन हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से कल दोपहर को निकल जाएगी। उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 1:30 हरना बांधा मुक्तिधाम दुर्ग में किया जाएगा। वे अपने पीछे पुत्र जसप्रीत सिंग बल, हरप्रीत सिंग बल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।