दर्दनाक खबर : लकड़ियों से भरी ट्रक बाइक के ऊपर पलटी, सवार तीन युवकों की मौत

दर्दनाक खबर : लकड़ियों से भरी ट्रक बाइक के ऊपर पलटी, सवार तीन युवकों की मौत


सीजी न्यूज ऑनलाइन 25 अगस्त। राजस्थान के चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र में बीती रात लकड़ियों से भरा ट्रक बाइक पर पलट गया जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पार्वतीसर पुलिया के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक के ऊपर पलट गया जिससे बाइक सवार शाहरुख खान (22), सोयल (20), और सद्दाम (18) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शाहरुख खान और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सोयल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। (भाषा)