सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 14 अगस्त । भारतीय क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर महीने में टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले विराट कोहली 12 साल और रोहित शर्मा 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेलने उतरेंगे. पिछले घरेलू मुकाबले के बाद से कोहली ने अब तक 417 और रोहित 255 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. कोहली और रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज खेली थी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम में बतौर हेड कोच अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. अभी तक हेड कोच रहते हुए गंभीर ने जो भी फरमान जारी किया है, उसे रोहित समेत विराट कोहली को भी मानना पड़ा है.
इसमें एक फरमान तो यही था कि रोहित और कोहली को ब्रेक तोड़कर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लौटना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब भारतीय टीम का अगला मिशन बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज है.
विराट 12 और रोहित 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेलेंगे
इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में होगा. इससे पहले भारतीय टीम के पास करीब डेढ़ महीने का ब्रेक है. ऐसे में गंभीर ने दूसरा फरमान जारी किया और कहा कि सीनियर समेत सभी स्टार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
अब कोहली और रोहित को भी यह फरमान मानना होगा. यह दोनों स्टार खिलाड़ी सितंबर में होने वाली दलिप ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. दलिप ट्रॉफी टूर्नामेंट 5 सितंबर से खेला जाएगा. यदि कोहली औऱ रोहित इस टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वो लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेलते दिखेंगे.
2012 में कोहली ने खेला था अंतिम घरेलू मैच
विराट कोहली ने 2-5 नवंबर 2012 को अंतिम घरेलू क्रिकेट खेला था. यह रणजी मैच दिल्ली और यूपी के बीच हुआ था. वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में दिल्ली के लिए खेलते हुए कोहली ने उस मुकाबले की पहली पारी में चौथे नंबर पर खेलते हुए 19 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर खेलते हुए 65 गेंदों पर 43 रन बनाए थे. यह मैच यूपी ने 6 विकेट से जीता था.
कोहली ने 5 नवंबर 2012 के बाद से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 417 मुकाबले खेले हैं. इसमें 103 टेस्ट, 205 वनडे और 109 टी20 मुकाबले रहे हैं. इस दौरान कोहली ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 65 शतक जमाए और उनका बेस्ट स्कोर भी नाबाद 254 रन रहा है.
आखिरी बार घरेलू क्रिकेट गंभीर की कप्तानी में खेले थे रोहित
दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 10-14 सितंबर 2016 को अंतिम घरेलू क्रिकेट मैच खेला था. यह मुकाबला दलिप ट्रॉफी के तहत इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेला गया था. गौतम गंभीर की कप्तानी में रोहित इंडिया ब्लू के लिए खेले थे. वो पहली पारी में चौथे नंबर पर उतरे औऱ 57 गेंदों पर 30 रन बनाएथे. जबकि दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर 75 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. यह मैच इंडिया ब्लू ने 355 रनों से जीता था.
रोहित ने 14 सितंबर 2016 के बाद से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 255 मुकाबले खेले हैं. इसमें 41 टेस्ट, 117 वनडे और 97 टी20 मुकाबले रहे हैं. इस दौरान रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 35 शतक जमाए और उनका बेस्ट स्कोर भी 212 रन रहा है.