सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 9 नवंबर । टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बीसीसीआई (BCCI) की मेजबानी में वर्ल्डकप (World Cup) जैसे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को खूब आकर्षित किया है। रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया को फ्रंट से लीड कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में इजाफा देखने को मिला है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 8 मैच जीते हैं और इसके साथ ही टीम इंडिया को उन्होंने सेमीफाइनल तक पहुंचाया है। अब रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को अपने अभियान का अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है,
गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ मैच में कोहली-बुमराह सहित 4 खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। इन खिलाड़ियों की जगह पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

इन 4 खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके वर्कलोड को लेकर बहुत ही अधिक ध्यान देते हैं और कई मौकों पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फिटनेस को लेकर सजग करते हुए आए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ मैच में कई खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।
जैसे की आपको पता है कि, टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को वर्ल्डकप का एक औपचारिक मैच खेलना है और इसी वजह से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
जैसा कि आप जानते हैं कि, नीदरलैंड की टीम एक दोयम दर्जे की टीम है और इसी वजह से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस टीम के खिलाफ मैच में टीम के बड़े खिलाड़ियों को आराम देते हुए उनके जगह पर अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
सूत्रों के माध्यम से यह पता चला है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ मैच में ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर, रविचन्द्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।