भिलाई नगर 9 मार्च । रॉक बॉल अमेचर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाले 4थी सिनियर बालक/बालिका फेडरेशन कप का आयोजन और 6वी सब जूनियर नेशनल का आयोजन पानीपत (हरियाणा) में 29 से 31 मार्च तक किया है। जिसके लिये छत्तीसगढ़ के टीमों का चयन स्पर्धा 12 मार्च को शाम 4.00 बजे से राजीव गांधी खेल मैदान, सेक्टर-2 में आयोजित की गई है । सब जूनियर के लिये कट ऑफ डेट (01 अप्रैल 2007) हैं । इसके पहले जन्म लेने वाले खिलाड़ी चयन स्पर्धा में भाग नहीं ले सकते है । यह संपूर्ण जानकारी छत्तीसगढ़ रॉक बॉल फेडरेशन के सचिव एवं साउथ जोन कॉडिनेटर ओ. पी. सिंह ने दिया है एवं राजीव गांधी खेल मैदान के अन्य सदस्य प्रदीप मित्रा, सेवा सिंह, सत्येन्द्र प्रसाद, गोपाल राव, लल्लन प्रसाद, राजेन्द्र सिंह ने अपना समर्थन दिया है।