अनुपम नगर में 50 लाख की डकैती, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

अनुपम नगर में 50 लाख की डकैती, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम


🛑 पहने हुए गहनें उतरवाय धमकाकर, कार में पहुंचे थे डकैती

सीजी न्यूज ऑनलाइन 11 फरवरी । मंगलवार दोपहर राजधानी की अनुपम नगर कॉलोनी में 50 लाख की डकैती हो गई। डकैतों ने घर में रहने वाले दो पुरूष, एक महिला को बांधकर यह वारदात की। डकैतों ने स्वयं को लाल सलाम गैंग का सदस्य बताया। वे लोग एक मारूति स्विफ्ट कार में पहुंचे थे। इनमें से एक सेना की वर्दी में बाकी सादे कपड़ों में थे। घटना के बाद दहशत में आए परिजनों ने खम्हारडीह थाने पहुंचकर शरण ली। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। राजधानी पुलिस निकाय चुनाव की व्यवस्था में व्यस्त थी, और डकैतों ने यह वारदात कर दी।

बंधक एक महिला ने मीडिया को बताया कि वह भीतर कमरे में लेटी हुई थीं। उनकी एक बहन बाजू में बैठी थीं। भीतर के एक अन्य कमरे में उनका भाई मौजूद था। उन लोगों ने पहले मुंह दबाया और कहा कि हम जंगल से आए हैं, गोली मार देंगे। हम लाल सलाम गैंग से हैं। ज्यादा चिल्लाओगे तो घर को उड़ा देंगे। यह कहते हुए उसने मेरे गले का चेन खींचा, गले में दबाव बनने पर मैंने निकालकर दे दिया। मेरी बहन और भाई को दबाकर हाथ-पैर बांध दिया। मुंह में टेप चिपका दिया, और भीतर कमरे से कैश लेकर भाग गया।