एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, काउंटर मैन के सिर पर हथौड़ा मार ले गया कैश

एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, काउंटर मैन के सिर पर हथौड़ा मार ले गया कैश


एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, काउंटर मैन के सिर पर हथौड़ा मार ले गया कैश

रायपुर, 24 अगस्त। गंज थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई सेवा केंद्र पहुंच लुटेरे ने पहले फोटो कापी करवाया फिर थैले से हथौड़ा निकाल काउंटर पर बैठे व्यक्ति के सर पर वार कर उसे बेहोश कर कैश थैले में भर निकल गया। दिन के उजाले में हुआ यह कांड सीसीटीवी में कैद हो गया है।

एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से आरोपी कितना कैश ले गया इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पाई है क्योंकि जानकारी रखने वाला शख्स अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच कडा़ संघर्ष कर रहा है। शहर की गंज थाना पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।

गौरतलब हो कि यह कांड फाफाडीह चौक पर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हुआ। काउंटर पर बैठे इसके मालिक प्रकाश पर हथौड़ा से हमला किसने किया यह साफ नहीं हो सका है। एक अनजान शख्स सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हुआ है। फुटेज के आधार पर पुलिस इसकी तलाश कर रही है। प्रकाश एसबीआई के ग्राहकों के पैसे ट्रांसफर करने का काम तथा फोटो कॉपी और स्टेशनरी से जुड़ा काम भी किया वह करता है। ग्राहक बनकर आए लुटेरे ने पहले तो फोटोकॉपी करवाई फिर अपने बैग से हथौड़ा निकालकर तीन बार जोर – जोर से प्रकाश के सिर पर दे मारा। प्रकाश जब वहीं बेहोश हो गया और लूटेरा कैश लेकर भाग गया। कुछ देर बाद पड़ोस के दुकानदारों की नजर पड़ी तो उसे एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया और परिजनों को खबर दी गई। खबर पाकर प्रकाश का भाई रेलवे कर्मी वायराज अस्पताल पहुंचा । वायराज ने बताया है कि प्रकाश बात कर पाने की हालत में नहीं है, उसके सिर पर गंभीर चोट है उसका इलाज चल रहा है। दुकान से कितना कैश लूटा गया है वही बता पाएगा। गंज थाने की पुलिस ने इस मामले में अनजान शख्स के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।