वाराणसी से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस ट्रक से टकराई, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार, ड्राइवर की मौत

वाराणसी से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस ट्रक से टकराई, यात्रियों में मच गई चीख-पुकार, ड्राइवर की मौत



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 अक्टूबर। वाराणसी से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस आज सुबह एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई और 13 यात्री घायल हो गए। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का अनुमान है कि बस चालक को शायद नींद आ गई, इसी वजह से हादसा हुआ।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के भदोही में आज सुबह वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (Varanasi-Prayagraj national highway) पर हादसा हो गया। इस हादसे में रोडवेज बस (roadways bus) के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं 13 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से पांच लोगों को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया फिलहाल पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
एजेंसी के अनुसार यह घटना औराई क्षेत्र के महाराजगंज ओवरब्रिज के पास हुई। यूपी रोडवेज की बस वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही थी। इसी बीच एक ट्रेलर ट्रक से बस की टक्कर हो गई। ट्रेलर में लोहा लदा हुआ था।