धमधा बेमेतरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना : एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

धमधा बेमेतरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना : एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर


भिलाईनगर, 3 मार्च । धमधा थाना अंतर्गत बेमेतरा धमधा रोड पर एक अज्ञात वाहन चालक ने मोटर साइकिल को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य को गंभीर चोट आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
धमधा पुलिस के मुताबिक ग्राम -नवघटा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीर धाम निवासी यशवंत साहू (28 वर्ष) रोजी मजदूरी का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 2 मार्च को उनका भाई गिरवर साहू अपनी मोटर साइकिल में दोस्त सियाराम निषाद को पीछे बैठाकर अकलवारा से देवकर धमधा मुख्य मार्ग होकर रायपुर जा रहा था कि करीब 5.41 बजे शेखर पोल्ट्री फार्म भरनी के सामने धमधा बेमेतरा मुख्य मार्ग में धमधा की ओर से अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी। आने जाने वाले राहगीर ने फोन से सूचना दी। इसके बाद प्रार्थी तत्काल मौके पर पहुंचा तो सीएचसी धमधा इलाज के लिए लाया गया था। तब तक प्रार्थी के भाई का मौके पर मौत हो चुकी थी एवं सियाराम निषाद को बेहतर इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल रिफर किया गया। घटना के बाद से अज्ञात वाहन के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।