दुर्ग संभाग में सड़क हादसा – स्कार्पियो पलटने से ड्राइवर की मौत, सगाई कर लौट रहे युवक सहित 5 घायल जिला अस्पताल में

<em>दुर्ग संभाग में</em> <em>सड़क हादसा – स्कार्पियो पलटने से ड्राइवर की मौत, सगाई कर लौट रहे युवक सहित 5 घायल जिला अस्पताल में</em>


दुर्ग संभाग में सड़क हादसा – स्कार्पियो पलटने से ड्राइवर की मौत, सगाई कर लौट रहे युवक सहित 5 घायल जिला अस्पताल में
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 24 जनवरी। सगाई से लौट रहे स्कार्पियो सवार रात के अंधेरे में दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। यह हादसा राजनांदगांव जिला के छुरिया इलाके में हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक पलट गई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में स्कार्पियो चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के पीछे जंगली सुअरों के झुंड के सड़क पर अचानक आने को असल वजह बताई जा रही है। सुअरों के झुंड को देखकर तेज रफ्तार स्कार्पियों के चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, जिसके चलते अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई। फाफामार के रहने वाले तीरथ निषाद का सुरगी इलाके के पार्रीखुर्द गांव में सगाई थी। तीरथ निषाद अपने साथियों के साथ स्कार्पियो वाहन में सगाई करने के लिए पहुंचा और लौटते समय रात करीब एक बजे आमगांव-एटमेटा के करीब जंगली सुअरों का एक बड़ा झुंड सामने सड़क पर आ गया। कार चालक कृष्ण कंवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन चालक कंवर बुरी तरह से दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में तीरथ निषाद, नवीन साहू, रूपेन्द्र कंवर, तेजेश्वर कोर्राम और हीरा निषाद को चोट पहुंची है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती किया गया है।