भिलाई नगर 29 नवंबर। बीएसपी प्रबंधन एवम बीएकेएस के साथ छुट्टियों में असमानता के मुद्दे पर आरएलसी रायपुर के समक्ष त्रिस्तरीय मीटिंग हुआ। जिसमें बीएसपी प्रबंधन की तरफ से तुषार राय चौधरी एवं यूनियन की तरफ से नवीन कुमार, अजय रत्न वासनिक, प्रवीण तथा देवेंद्र प्रताप यादव उपस्थित थे।
वार्ता का अंश:-
1 . पूर्व में 19/11/2024 को बीएकेएस भिलाई एवम बीएसपी प्रबंधन के बीच हुए मीटिंग की जानकारी साझा करते हुए प्रबंधन ने आरएलसी रायपुर से, यूनियन के साथ दो और मीटिंग आयोजित करवाने का प्रस्ताव दिया । जिस पर RLC(C) रायपुर ने इस शर्त पर सहमति दिया कि बीएसपी प्रबंधन सभी यूनियन को नोटिस जारी करेगी । यदि बाकी यूनियन इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नही देती है तो आप केवल बीएकेएस टीम के साथ चर्चा कर इस मुद्दे को हल निकाल कर 31/01/2025 से पूर्व आरएलसी को ई-मेल करेगी। उसके बाद आरएलसी त्रिपक्षीय मीटिंग का नई तिथी जारी करेंगे । जिसमें मीटिंग को अंतिम रुप दिया जायेगा।
प्रबंधन प्रतिनिधि ने मीटिंग को काफी लंबा समय खिंचने का कोशिश किया, जिसको यूनियन टीम ने विरोध करते हुए समय की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए बाध्य किया। जिसके ऊपर आरएलसी रायपुर, ने अपने संज्ञान में लेकर इसको 31/01/2025 से पूर्व प्रबंधन का रिपोर्ट देने के लिए आदेशित किया है ।
2 स्टैंडिंग आर्डर को संशोधित करने के लिए भी बात चीत हुआ। जिसमे आरएलसी रायपुर का रुख काफी सकारात्मक दिखा।
3 यूनियन चुनाव के ऊपर , प्रबंधन का रुख नकारात्मक था, बीएकेएस इसके लिए उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर करने हेतु तैयारी कर रही है ।
4 अधिकारियों को दिए जा रहे आधा आकस्मिक अवकाश के तर्ज पर कर्मचारियों को भी उक्त सुविधा देने का भी मुद्दा उठाया गया जिसका सर्कुलर भी बीएकेएस टीम ने आरएलसी को दिया। उन्होने सुधार के लिए प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया।
5 बॉयोमेट्रिक प्रणाली में सुधार के लिए भी आरएलसी के समक्ष चर्चा हुआ।बॉयोमेट्रिक में 05 मिनट्स का ग्रेस पीरियड 9 दिन के लिए दिया गया है उसको बढ़ा कर पुरे 30 दिन तक पूरे 15 मिनुट्स का ग्रेस पीरियड देने का माँग किया गया।
6 अधिकारी वर्ग तथा कर्मचारी वर्ग के लिए अलग अलग छुट्टी संग्रह का मुद्दे भी उठाया गया ।
7 छुट्टियों से सम्बंधित सभी मुद्दे जैसे, सीएल , ईएल आदि में भिन्नता के मुद्दे पर भी आरएलसी ध्यान आकर्षण करवाया गया।
नवीन कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष सह वार्ताकार बीएकेएस ने कहा कि कल आरएलसी रायपुर के साथ हुई त्रिपक्षीय मीटिंग में छूट्टी में भेदभाव के मुद्दे पर बीएसपी प्रबंधन को आगे स्टेप लेना है । आरएलसी रायपुर ने एक डेडलाईन तय करके मैनेजमेंट के पाले में गेंद डाल दिया है ।