RI प्रमोशन घोटाला : दो अधिकारी वीरेन्द्र जाटव एवं हेमन्त कौशिक गिरफ्तार

RI प्रमोशन घोटाला : दो अधिकारी वीरेन्द्र जाटव एवं हेमन्त कौशिक गिरफ्तार


सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 नवंबर। RI प्रमोशन घोटाला 2024 के तहत EOW/ACB ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कल रात को दो सांख्यिकी अधिकारी वीरेंद्र जाटव एवं हेमंत कौशिक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में EOW/ACB के द्वारा आगे भी इसी प्रकार से दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एन्टी करप्शन ब्यूरो में पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन भर्ती घोटाला से संबंधित पंजीकृत अपराध क्रमांक- 64/2025 धारा 7(सी) भ्र0नि0अधि0 1988 यथासंशोधित 2018 एवं धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भा0द0वि0 में लगातार अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में आरोपी वीरेन्द्र जाटव, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर एवं हेमन्त कौशिक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर के विरूद्ध स्वयं एवं वरिष्ठ अधिकारियों को असम्यक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर प्रश्नपत्र लीक करने एवं परीक्षा पूर्व प्रश्नों की तैयारी कराने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य होने पर 20 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय भ्र0नि0अधि0 के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है।

EOW/ACB ने 19 ठिकानों से लेनदेन एग्रीमेंट किए जप्त

आपको बता दे की आर ए प्रमोशन घोटाला 2024 की जांच करते हुए EOW/ACB के द्वारा 19 नवंबर को प्रदेश के 7 जिलों में संबंधितों के 19 ठिकानों पर रेड की गई थी।
घोटाले से संबंधित दस्तावेज एकत्रित किए गए हैं। इस तारतम्य में परीक्षा संचालन समिति के अंतर्गत प्रश्न पत्र मुद्रण एवं वितरण कार्य में लगे हुए अधिकारी / कर्मचारी तथा प्रमोशन दिलाने के लिये लायजनिंग कार्य में लगे हुए राजस्व अधिकारियों के निवास स्थानों / परिसरों में रेड की कार्यवाही की गई थी। कुल 19 स्थान में रायपुर में 10. गरियाबंद में 01, बेमेतरा में 01, बिलासपुर में 01, कांकेर में 01, बस्तर में 01, सरगुजा में 04, इस प्रकार कुल 19 विभिन्न स्थानों पर 19 नवंबर को छापे की कार्यवाही कर तलाशी ली गई। तलाशी पर उनके निवास / परिसरों से डिजिटल साक्ष्य, लेनदेन संबंधी एग्रीमेंट तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।