कुल्लू लेह मनाली से शहर लौट रही 🤫 महादेव बुक पैनलिस्ट के लिए छमाही पैकेज पर काम करने वाले 🤫 “युवाओं की टोली”

कुल्लू लेह मनाली से शहर लौट रही 🤫 महादेव बुक पैनलिस्ट के लिए छमाही पैकेज पर काम करने वाले 🤫 “युवाओं की टोली”



🔴 सीजन शुरू होने और ठंड बढ़ने की वजह से आन ड्यूटी भिलाई दुर्ग लौट रहे लड़के
🔴 शहर के पंद्रह पैनलिस्टों की टीम लड़कों के लिए व्यवस्था बनाने गोवा में कर रही फिल्डिंग
🔴 शहर पहुंच सही टाईम पर आनलाईन बेटिंग आपरेट करने के फ़रमान पर लौटे हैं लड़के
🔴 दुर्ग जिला पुलिस के लिए 10 दिन जाल बुनने का गोल्डन चांस, होटलों पर भी होगी नजर
भिलाई नगर, 22 नवंबर। महादेव ऐप पैनलिस्ट के माध्यम से 2 से 3 लाख के छमाही पैकेज पर कुल्लू मनाली में बैठ आनलाईन बेटिंग आपरेट कर रहे भिलाई के लगभग 70 से 80 युवा पिछले तीन दिन में शहर लौट आए हैं। खबर मिली है कि ये सभी अलग अलग पैनलिस्ट के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लेह-मनाली के होटलों और काॅटेज में रह कर लगातार आनलाईन बेटिंग ऐप महादेव के पैनल सम्हाल रहे थे। हालांकि पैनल लेने वाले लोग अलग हैं, जिन्होंने इनको इस अवैध कारोबार में जाॅब पर रखा था। शहर के इन सैकडो़ं युवाओं के लौटने से आप यह कयास बिल्कुल न लगाएँ कि इतने सारे युवा पुलिस के डर से यह जाॅब छोड़ आए हैं। जी, नहीं दरअसल ये बस सप्ताह भर की छुट्टियों में घर आए हैं और यहां भी सभी बखूबी छुट्टियों में भी आनलाईन वर्क कर रहे हैं।
तो जनाब अब इनके कुल्लू से लौटने की वजह भी जान लिजिए। दरअसल मनाली में ठंड बढ़ने और बर्फबारी शुरू होने से वहां सैलानियों की आमद बढ़ गई है। आफसीजन में महीने के आधार पर बुक किए गए कमरे और काॅटेज अब सीजन की वजह से दिनों के आधार पर बुक हो रहे हैं और ठंड बढ़ने की वजह से इन्हें सप्ताह भर समय गृह ग्राम के लिए आन ड्यूटी मिला है।
सूत्रों से जानकारी यह भी मिली है कि अभी लगभग 3 सौ लड़के और भिलाई दुर्ग लौटने के लिए बचे हैं। इन्हें टीम बनाकर भेजा जा रहा है। आज भी लगभग 35 लोगों की टीम छत्तीसगढ़ लौटी है। जो जो लौट आए हैं उसी टीम के क्रम में अलग अलग ग्रुप में इनके लिए दूसरे जगह भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इस इंतजाम में पैनलिस्ट की एक बडी़ टीम महादेव ग्रुप संचालकों के आदेश पर गोवा और अन्य जगहों पर इनके रुकने का प्रबंध करने गई हुई है। भिलाई लौटे युवकों को हर दिन काम करने की हिदायत के साथ घर भेजा गया है इसलिए 10 दिन दुर्ग जिला पुलिस को फिल्डिंग का एक बड़ा अवसर मिला है। जानकारी यह भी मिली है कि वहां से लौटे युवा टीम बना बेटिंग टाईम पर इन दिनों लग्जरी गाडी़ इनोवा, फार्चुनर, थार आदि में बैठ शहर के आउटर जाकर लग रहे लाखों के दांव को आपरेट कर रहे हैं। भिलाई, दुर्ग, रायपुर के कुछ होटलों में एक-दो दिन के लिए कमरे बुक कर भी कुछ टोलियां यहां इस आनलाईन अवैध सट्टे के लिये टाईमली ड्यूटी कर रही हैं। शहर के युवा तभी तक यहां सैलानी हैं जब तक इनकी व्यवस्था गोवा में नहीं हो जाती और तभी तक जिला पुलिस के लिए इनकी फिल्डिंग जमा पकड़ने का शानदार अवसर भी है, वरना इनके वापस चले जाने पर इन तक पहुंचना टेढ़ी खीर ही है।