हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई रोकने मंत्री व विधायकों से गुहार, जिले के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने चलाया मुहिम

हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई रोकने मंत्री व विधायकों से गुहार, जिले के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने चलाया मुहिम


हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई रोकने मंत्री व विधायकों से गुहार, जिले के पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने चलाया मुहिम

दुर्ग 30 मई । जिले के पर्यावरण कार्यकर्ता अब हसदेव जंगल को बचाने के लिए जिले के सभी विधायकों से  विधानसभा में आवाज उठाने व सरकार द्वारा इसकी अनुमति निरस्त करने की मांग कर रहे है इस हेतु वे विधायकों के निवास में पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंप रहे हैं।

इसी कड़ी में जिले के विभिन्न पर्यावरण संगठनों से जुड़े पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं दुर्ग शहर विधायक  अरुण वोरा के निवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा मंत्री श्री साहू की अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र जितेंद्र साहू को ज्ञापन दिया वहीं विधायक श्री वोरा को भी उन्होंने ज्ञापन सौंपकर हसदेव अरण्य को बचाने मांग  की साथ ही इस संबंध में विधानसभा में भी आवाज उठाकर हसदेव बचाने की मुहिम को समर्थन देने निवेदन किया।

गौरतलब है कि जिले के इन संगठनों ने  सभी विधायकों से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है जिसके तहत इसकी शुरुआत आज दुर्ग शहर विधायक से की गई इन संगठनों ने पर्यावरण प्रेमी  गैंदलाल देशमुख  द्वारा लगाए गए पेड़ों को बिजली तार खींचने के नाम पर काटने का भी विरोध किया साथ ही पूर्व से लगे पेड़ों के ऊपर से बिजली तार खींचते समय पेड़ों को कांटने की बजाय कवर कंडक्टर लगाकर पेड़ों को बचाने की मांग की गई