सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 6 अप्रैल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, यहां एक 18 साल की लड़की गुस्से में कीपेड मोबाइल ही गटक गई। फोन पेट में जाकर अमाशय में फंस गया। परिजनों को जब इसके बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया। वे आनन फानन में युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अच्छी बात यह रही कि डॉक्टरों ने अपनी सूझबूझ से लड़की के पेट की सर्जरी कर मोबाइल निकाल दिया।
आपको बता दें कि यह मामला भिंड जिले के अमायन क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने परिवार की किसी बात से नाराज होकर यह कदम उठाया। युवती के मोबाइल निगलने के बाद उसे अस्पताल लाया गया। लड़की की हालत क्रिटिकल थी और उसे बचाना मुश्किल लग रहा था लेकिन डॉक्टर्स टीम ने बिना वक्त गंवाए लड़की का ऑपरेशन करने का फैसला लिया। लड़की के मोबाइल निगलने की खबर लगते ही जय आरोग्य चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के सभी सीनियर डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए पहुंचे। सर्जरी विभाग की ओपीडी में प्रोफेसर डॉ. नवीन कुशवाहा ने जांच करने के बाद यह काम सर्जरी यूनिट को सौंप दिया। करीब दो घंटे तक लड़की की सर्जरी करने के बाद अमाशय से मोबाइल निकाल दिया गया। यह सफल ऑपरेशन सर्जरी यूनिट इंचार्ज डॉ. प्रशांत पिपरिया की देखरेख में हुआ। इस टीम में डॉ. अश्वनी पांडेय, डॉ. सुरेंद्र चौहान के साथ-साथ एनेस्थीसिया के डॉ. जितेंद्र अग्रवाल शामिल थे। डॉक्टर ने सर्जरी के बाद कहा कि यह उनके करियर में पेट से मोबाइल निकालने का पहला ऑपरेशन था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक किया है। टीम ने बताया कि अभी तक हमने किसी के पेट से सिक्के-बॉल या लोहे के टुकड़े निकाले या फिर कोई नुकीली चीज जैसे ब्लेड आदि। इस केस में लड़की अगर हिम्मत नहीं करती तो यह ऑपरेशन सफल नहीं हो पाता।
तौबा तौबा ये गुस्सा….‼️नाराज युवती गुस्से में निगल गई मोबाइल 😳 stomach में जा फंसा ❌ जैसे तैसे बची जान