प्रदेश के प्रतिष्ठित गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर मनीष खरे नहीं रहे, रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांसे, अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में आज

प्रदेश के प्रतिष्ठित गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर मनीष खरे नहीं रहे, रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांसे, अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में आज


प्रदेश के प्रतिष्ठित गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर मनीष खरे नहीं रहे, रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांसे, अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में आज

दुर्ग 7 मार्च । प्रदेश के प्रतिष्ठित गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर मनीष खरे का आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान करीब सुबह 4:00 बजे निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे।

केलाबाड़ी दुर्ग निवासी डॉ मनीष खरे प्रदेश में विगत 25 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रहे थे वर्तमान में वे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जूनवानी भिलाई में प्रोफेसर के पद पर रहते हुए अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे थे।

उनकी अंतिम यात्रा आज उनके निवास स्थल केला बाडी साहु सदन दुर्ग के पास से लगभग 12 बजे दोपहर निकाली जाएगी एवं अन्तिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्ती घाम दुर्ग में किया जाएगा । वे सलिल खरे के छोटे भाई थे । आर्यन खरे अक्ष खरे के पिता थे । उनके आकस्मिक निधन पर प्रदेश के शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है, तथा चिकित्सक वर्ग ने मृत आत्मा की शांति के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।