🛑 20 लाख कैश, 8 लाख की ज्वेलरी और 2 लाख के कपड़े लेने के बाद भी नहीं मानी मोहतरमा
कहा – और रूपये दे वरना परिवार सहित बर्बाद कर दूंगी, इस अनोखी घटना पर FIR दर्ज
भिलाई नगर, 22 सितंबर। आठ साल की पहचान और प्रेम प्यार रिलेशनशिप की दुनिया में गोते लगाने वाला भिलाई हाउसिंग बोर्ड का एक युवक अब तक 30 लाख रूपये अपनी कथित प्रेमिका को दे चुका है, रिलेशनशिप में रहते हुए एक किराये का घर भी लिया मगर संबंध ज्यादा दिन नहीं चलने पर 10 लाख देकर ब्रेकअप किया। कुछ महीने बाद युवती ने सच्चे प्रेम का हवाला दे 8 लाख की ज्वेलरी और 2 लाख के कपड़े खरीदवा युवक से गुपचुप शादी की। नौ महीने बाद दूसरे युवक से फिर शादी करने के बाद सेकंड पति के साथ मिल कर अब युवक से और रूपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रही है।
हैरान परेशान युवक ने वैशाली नगर थाना पहुंच ब्लैकमेल करने वाली उसकी कथित पूर्व प्रेमिका-पत्नी और उसके सेकंड पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत की जांच में वैशाली नगर पुलिस को प्रथम दृष्टतया शिकायत सही पाए जाने के बाद आरोपी पूजा, सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 308(2), 308(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि पीड़ित 44 वर्षीय कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी है जिससे ब्लैकमेल कर कुल 30 लाख रूपये लेने तथा जान से मारने की धमकी देकर मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने पाये जाने पर प्रथम दृष्टया आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पीड़ित की वर्ष 2016 मे पूजा विदौलिया से जान पहचान हुई, जो दोस्ती में बदली और एक दुसरे पर विश्वास करने लगे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हुए और दोनों रजामंदी से रिलेशनशिप मे रहे। इसी दौरान चौहान ग्रीन वेली मे किराये के मकान मे पूजा रहती थी लेकिन धीमे धीमे पीड़ित को पूजा का व्यवहार सही नहीं लगा। मनमुटाव होने पर दोनों आपस में बातचीत कर अलग हो गये। पूजा ने भविष्य की किसी अनबन व ब्रेकअप के लिए 10 लाख रूपये की मांग की। पीड़ित ने 8 लाख रूपये नगद जमा पूंजी और 2 लाख बैंक ट्रांसफर कर उसके बैंक मे भेजे। कुछ दिनो तक तो वह संपर्क में नहीं रही। पीड़ित भी अपने कार्य एवं परिवार के साथ व्यस्त हो गया। कुछ दिनो के बाद पुनः युवती ने उसे वैशाली नगर तिकोना पार्क जैन मंदिर के पास बुला कर उसे धमकाने लगी। उसने कहा कि वह उसके बिना रह नहीं पाएगी और साथ नहीं रहोगे तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर दूंगी। उसने गंदी तस्वीरें और आसामाजिक विडियो फोटो को वायरल कर देने धमकी दी। लोक लाज के डर भय से पीड़ित ने न चाहते हुए भी उसके कहे अनुसार उससे अपने मित्रो के बीच मजबूरन शादी की। जिसमें पूजा ने पीड़ित से 8 लाख की ज्वैलरी एवं 2 लाख का कपडा खरीदवाया। इन सबके बाद उसने तकरीबन 9 माह बाद एक अन्य लड़के सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी से शादी कर ली। फिर दोनों आपस मे मिलकर पीड़ित को ब्लैकमेल करने लगे व थमकाकर रूपये वसूले। पीड़ित और उसके परिवार को कोई हानि न हो इसलिए लगभग 7-8 लाख रूपये बैंक ट्रांसफर से पूजा के खाते में भेजे। पीड़ित ने बताया कि पूजा बार बार रास्ते में व अपने घर के पास बुलाकर सूरज के साथ मिलकर उसके बच्चे व परिवार को जान से मारने की धमकी दे लगातार रूपये ऐंठते रहे हैं। उनकी धमकियों की दहशत से मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित होकर पीड़ित ने गुहार लगाई और जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद अपराध दर्ज कर लिया गया है।
भिलाई वैशाली नगर में रिलेशनशिप, ब्रेकअप, फिर शादी बाद मनमुटाव का जुर्माना 30 लाख लेकर भी नहीं मानी युवती, 9 महीने में दूसरी शादी कर पति के साथ मिल करने लगी ब्लैकमेल