रायपुर एवं कोरबा जिले में माइक्रो वाटरशेड सचिव के पदों पर भर्ती, WCDC Micro Watershed Secretary Recruitment 2023

<em>रायपुर एवं कोरबा जिले में माइक्रो वाटरशेड सचिव के पदों पर भर्ती, WCDC Micro Watershed Secretary Recruitment 2023</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 9 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (छग) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर द्वारा WDC-PMKSY 2.0 योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले में स्वीकृत परियोजनाओं में माइक्रो वाटरशेड समिति स्तर पर माइक्रो वाटरशेड सचिव के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 20 मार्च 2023 को सायं 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, अनुभव एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम – माइक्रो वाटरशेड सचिव
पदों की संख्या – कुल 11 पद
विभाग का नाम – कार्यालय उपसंचालक, कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY-Watershed Dev.) कृषि विभाग, जिला – कोरबा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ – आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023
शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से 12वीं पास होना चाहिए।
अनुभव – माईक्रो वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
आयु सीमा – उम्मीदवार को दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समय 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि, कृषि विभाग, जिला – कोरबा (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। देखिए नोटिफिकेशन लिंक 👇
https://drive.google.com/file/d/1teB4dFLMPsBbPedwtZjmMyiKuNcFYQ1R/view?usp=drivesdk