सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 7 मार्च। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के जरिए 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए एप्लिकेशन प्रोसेस जारी है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 27 मार्च तक का ऑप्शन है। इच्छुक उम्मीदवार को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 500 रुपये भरने होंगे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। आपको कालेज की ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना है। फिर एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करें। एप्लिकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें। अपनी सुविधानुसार प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

