भिलाई नगर 8 मार्च । खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पुरानी रंजिश का मामला होना बताया है खुर्सीपार पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फेस आरोपियों की तलाश जारी है।
डीएसपी क्राइम ने बताया कि खुर्सीपार में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही 30 मिनट के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक: शुभम राजपूत, 23 वर्ष, मोची मोहल्ला खुर्सीपार का रहने वाला है। इस मामले का मुख्य आरोपी सेवक निषाद, पुलिस के गिरफ्त में है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।