रियल एस्टेट कारोबारी ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या, 4 घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने निकाला शव
रायपुर, 23 अगस्त । रियल स्टेट कारोबारी ने तेलीबांधा तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। शव की पहचान अनुपम केडिया के रूप में हुई है। करीब 4 घंटे की तालाश के बाद गोताखोरों ने शव को ढूंढ निकाला है।
बताया जा रहा है कि अनुपम ड्राइवर के साथ तेलीबांधा तालाब पहुंचा था। यहां पहुंचने के बाद उसने अचानक तालाब में छलांग लगा दी। फिलहाल शव को बाहर निकाल लिया गया है।


