यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द….

यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द….


सीजी न्यूज ऑनलाइन 05 दिसंबर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगातार आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ट्रेन परिचालन को और सुरक्षित व तेज़ बनाने की दिशा में अग्रसर है। इसी कड़ी में रायपुर मंडल के निपनिया और भाटापारा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम कमीशनिंग हेतु नॉन-इंटरकनेक्टिविटी का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा।

इस तकनीकी उन्नयन से जहां लाइन क्षमता बढ़ेगी, वहीं ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा भी और प्रभावी होगी। हालांकि, इस कार्य के दौरान कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

रद्द रहने वाली गाड़ियाँ (कुल 10 गाड़ियाँ)

  • 06 एवं 07 दिसम्बर
    ▪ 68728 रायपुर–बिलासपुर MEMU
    ▪ 68734 बिलासपुर–गेवरा रोड MEMU
    ▪ 68733 गेवरा रोड–बिलासपुर MEMU
    ▪ 68719 बिलासपुर–रायपुर MEMU
    ▪ 58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
    ▪ 58205 रायपुर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर
    ▪ 68746 रायपुर–गेवरा रोड MEMU
  • 07 एवं 08 दिसम्बर
    ▪ 58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर
    ▪ 58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर
    ▪ 68745 गेवरा रोड–रायपुर MEMU

बीच में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ियाँ

  • 06 एवं 07 दिसम्बर
    ▪ 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया MEMU बिलासपुर में समाप्त होगी, बिलासपुर–गोंदिया खंड रद्द रहेगा।
    ▪ 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा MEMU बिलासपुर से ही रवाना होगी, गोंदिया–बिलासपुर खंड रद्द रहेगा।
    रेल प्रशासन ने होने वाली असुविधा पर खेद प्रकट किया है और यात्रियों से समझदारी एवं सहयोग की अपेक्षा की है।