सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 24 मई। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज एक सप्ताह काही समय शेष है।
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को एक बार फिर सौंपी गई है। वहीं, टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, उनकी स्थान पर रोहित शर्मा एक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी को दे सकते है।
जिसके चलते उनकी प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल नजर आ रही है। जबकि आईपीएल 2024 में चन्नेई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए भी इस सीजन रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 से कप्तान रोहित शर्मा बाहर कर सकते हैं।
ऑलराउंडर अक्षर को मिल सकती है जगह
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपने सभी ग्रुप मुकाबले अमेरिका के मैदान पर खेलने हैं और पहला मुकाबला टीम को आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। जडेजा के खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकती है और उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अवसर मिल सकता है।
अक्षर पटेल की गेंदबाजी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार रही है और उन्होंने जडेजा से काफी किफायती गेंदबाजी की है। जबकि अक्षर पटेल ने इस सीजन 2 अर्धशतक भी लगाए। जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद अक्षर पटेल हो सकते हैं। जिन्हें बतौर प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
जड़डू को नहीं मिल सकती है जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चोट के चलते रविंद्र जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस बार उन्हें टीम इंडिया में स्क्वाड में टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौका दिया गया है। बता दें कि, रविंद्र जडेजा का टी201 में भारत के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।