सीजी न्यूज आनलाईन, 15 जुलाई। भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग, पीएचई, विधि तथा नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव से भेंट में ज्ञापन सौंपकर महत्वपूर्ण मांगें रखी और जनहित में कुछ सुझाव भी दिए हैं।
भाजपा नेत्री रत्नावली ने ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। छत्तीसगढ़ वासियों को सुशासन देखने और अनुभव करने का अवसर मिला है। महतारी वंदन योजना प्रदेश की मातृशक्ति को स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक साबित हुई है। वो स्वयं गांव-गांव का दौरा करती रहती हैं और उन्हें हर जगह सरकार की जय जयकार सुनाई देती है। ग्रामीणों को अच्छी सड़कें, शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल रही है, शहरों में भी तमाम बुनियादी सुविधाएं लोगों को मिलने लगी हैं।
सुश्री कौशल ने डिप्टी सीएम को राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर, खैरागढ़, कवर्धा, मुंगेली, धमतरी व अन्य जिलों के अंदरूनी गांवों की पेयजल व्यवस्था, सड़क, स्कूल भवन, अस्पताल आदि जरूरतों से अवगत कराते हुए कुछ जिलों में पदस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही की शिकायत भी पीएचई मंत्री श्री साव से की है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान से कुछ जिलों में पदस्थ पीएचई के अधिकारी जल जीवन मिशन और नल जल योजना के कार्यों में घटिया स्तर के कार्य कराकर हमारी सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अधिकारी कांग्रेसी मानसिकता से उबर नहीं पा रहे हैं। रत्नावली कौशल ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को बताया कि कांग्रेस शासित नगरीय निकायों में राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले फंड के दुरूपयोग की शिकायतें भी मिल रही हैं। ऐसे नगरीय निकायों में सरकारी धन की बंदरबांट और दुरूपयोग की जांच कराई जानी चाहिए।
रत्नावली कौशल ने सुझाव दिया कि नगरीय निकायों में स्ट्रीट लाईट और प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना जन मन योजना जैसी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बनवाले आवासों में बिजली व्यवस्था पूर्णतः सौर ऊर्जा से कराने की पहल की जाए। इससे बिजली का अपव्यय रुकेगा तथा बिजली चोरी की समस्या भी दूर होगी।
डिप्टी CM से बिजली व्यवस्था पूर्णतः सौर ऊर्जा से कराने रत्नावली की पहल 🟢 राज्य सरकार के फंड का दुरूपयोग एवं अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही की भी शिकायत