पीडब्लयूडी विभाग में पदस्थ महिला के साथ राजधानी में बलात्कार, हाई प्रोफाइल मामले का आज होगा खुलासा

पीडब्लयूडी विभाग में पदस्थ महिला के साथ राजधानी में बलात्कार, हाई प्रोफाइल मामले का आज होगा खुलासा



रायपुर, 3 सितंबर। मुंगेली जिला के पीडब्लयूडी विभाग में पदस्थ महिला के साथ राजधानी रायपुर में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रायपुर घूमने के बहाने कार्यालय में ही पदस्थ एक अन्य कर्मचारी को राजधानी ला उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए हैं। आरोपी ने घटना की जानकारी पुलिस को देने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित महिला और आरोपी पुरुष दोनों ही शादीशुदा हैं।
पुलिस में हुई शिकायत के अनुसार पिछले एक वर्ष में आरोपी ने 3 बार महिला को रायपुर लाकर दुष्कर्म किया है। मुंगेली पुलिस से शिकायत के बाद ज़ीरो पर एफआईआर कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटना क्षेत्र सफर लॉज गोलबाजार थाना अंतर्गत होने पर गोलबाजार थाना पुलिस ने नम्बरी अपराध किया कायम और आरोपी को गिरफ़्तार करने राजधानी पुलिस टीम मुंगेली रवाना हो गई है। पुलिस आज शाम तक इस मामले का खुलासा भी करेगी।