राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में कोंडागांव की रंजीता ने जीता स्वर्ण पदक 🟧 बिलासपुर की चांदनी को कांस्य

<em>राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में कोंडागांव की रंजीता ने जीता स्वर्ण पदक 🟧 बिलासपुर की चांदनी को कांस्य</em>



भिलाई नगर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की जूडो खिलाड़ी रंजीता ने 48 किलो वर्ग में तृतीय वूमेंस लीग राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता संस्कारधाम स्पोर्ट्स अकैडमी अहमदाबाद गुजरात में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। बिलासपुर जिले की चांदनी ने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया है। इससे पूर्व भी जूडो खिलाड़ी रंजीता एवं चांदनी ने अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने का उनका प्रयास लगातार जारी रहा और उसकी परिणिति गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में अपने वजन वर्ग 48 किग्रा की प्रतियोगिता में क्रमशः स्वर्ण एवं ब्रांस पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित होने का मौका प्रदान किया।
जूडोका रंजीता एवं चांदनी की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव एस आर सोनी, कोषाध्यक्ष सतीश सिंह, बस्तर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव, महासचिव अब्दुल मोइन, रायपुर जिला संघ के अनीश मेनन, बिलासपुर जूडो संघ के राजकुमार जायसवाल, प्रशिक्षकगण शेख शरीफ, विजय नाग, श्वेता यादव, किरण शर्मा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।