दुर्ग 19 नवंबर। रानी तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रानी तराई पुलिस एवं आबकारी पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तालाब के अंदर छुपा कर रखे गए 90 बुरे महुआ लाहन को नष्ट किया गया। हालांकि छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
थाना रानीतराई अंतर्गत ग्राम घोरारी में अवैध महुआ शराब के संबंध में लगातार सूचना के आधार आज थाना रानीतराई पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के साथ ग्राम घोरारी में रेड कार्यवाही किया गया। जहां बंधवा तालाब में डुबाए गए करीब 90 बोरी महुआ लहान को नष्ट किया गया। रानी तराई थाने में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

