घर से भाग प्रेमी से की शादी, जान को खतरा बता युवती ने बनाया विडियो

<em>घर से भाग प्रेमी से की शादी, जान को खतरा बता युवती ने बनाया विडियो</em>



🟪 वायरल विडियो से पुलिस जुटी जांच में
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 12 दिसंबर। प्रेमिका ने परिवार से प्रेमी की जान को खतरे का विडियो बनाकर वायरल कर दिया है। विडियो आने के बाद पुलिस प्रशासन ने इसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर युवती व उसके परिजनों की तलाश में लग गई है।

विडियो में मुंगेर की इस लड़की ने यह भी बताया है कि उसने घर से भाग कर अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया है। प्रियंका नाम की युवती विडियो में कह रही है कि उसे और उसके प्रेमी की जान को घरवालों से खतरा है। उसके प्रेमी का नाम रौशन है, प्रेम होने के बाद प्रियंका ने रौशन को शादी के लिए मजबूर किया क्योंकि वे दोनों एक दूसरे को सच्चा प्यार करते हैं। युवती के पिता शेखर साव से उन दोनों को खतरा है।