राकेश टिकैत ने एयरपोर्ट पर कहा-"अगला टारगेट गोदी मीडिया हाऊस"

राकेश टिकैत ने एयरपोर्ट पर कहा-"अगला टारगेट गोदी मीडिया हाऊस"


राकेश टिकैत ने एयरपोर्ट पर कहा-“अगला टारगेट गोदी मीडिया हाऊस”

रायपुर, 28 सितंबर। राजिम में आज किसानों की महापंचायत में पहुँचे नेता राकेश टिकैत ने रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा लम्बे समय से चल रहे किसान आंदोलन को कुछ मीडिया हाउसों द्वारा देश विरोधी बताया जा रहा है। ऐसे संस्थान ही गोदी मीडिया हैं। केंद्र सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों का प्रभाव पूरे देश में पड़ेगा। चूँकि छत्तीसगढ़ भी देश का हिस्सा है, इसलिए यहाँ भी इन कानूनों का प्रभाव दिखेगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार किसान महापंचायत का आयोजन आज हो रहा है। यह किसान महापंचायत गरियाबंद जिले के राजिम में किया जा रहा है। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ यह महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के किसानों का भी मुद्दा रखा जाएगा। अब अगला टारगेट गोदी मीडिया हाउस होगा। गरियाबंद में पुल निर्माण को लेकर वहां के किसानों की समस्याएं सुनेंगे व उनकी मुआवजा के लिए आवाज भी बुलंद करेंगे।