सीजी न्यूज ऑनलाइन, 15 दिसम्बर । कल पूर्व विधायक देवती कर्मा के सरकारी आवास की बाउंड्रीवाल तोड़ने वाले कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब 1.50 बजे कार सीजी 08 एजे 1360 का चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मानव जीवन को संकट उत्पन्न कर देवती कर्मा के घर की दीवार से जा भिड़ा। इसमें दीवार का बड़ा हिस्सा टूट गया। कार बंगले की मुख्यद्वार से होते हुए अंदर घुस गई और दीवार से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान गेट में तैनात सुरक्षा कर्मचारी बाल-बाल बच गए। इसके बाद कार चालक कार वहीं छोड़ भाग गया। नाइट ड्यूटी पर तैनात छसबल के जवान मोहन लाल मरावी ने रात ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। यह कार आरटीओ में राजनांदगांव निवासी किन्हीं शाश्वत कोठारी के नाम रजिस्टर्ड है। ये फर्स्ट ओनर है। बता दें कि देवती कर्मा, पूर्व मंत्री, नेता प्रतिपक्ष स्व. महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं। परिवार को नक्सली थ्रेट भी है। उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सबसे संवेदनशील सिविल लाइंस इलाके में सीएम हाउस से लगकर बंगला अलॉट किया गया है।