राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई के खिलाड़ी विजय यादव का नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु द्वारा आयोजित इमर्जिंग कैंप 2022 के लिए हुआ चयन

राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई  के खिलाड़ी विजय यादव का नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु द्वारा आयोजित इमर्जिंग कैंप 2022 के लिए हुआ चयन


राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी भिलाई के खिलाड़ी विजय यादव का नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु द्वारा आयोजित इमर्जिंग कैंप 2022 के लिए हुआ चयन

भिलाई नगर 5 जून। राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी सेक्टर 2 के खिलाड़ी विजय यादव का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु द्वारा इमर्जिंग कैंप 2022 के लिए किया गया है । पूरे देश के स्टेट कंट्रोल बोर्ड से चयनित खिलाड़ी इस कैंप में हाई लेवल प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किए गए हैं। ताकि इन जूनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल से संबंधित सभी गुणों को सिखाया जा सके।

इस संबंध में राजेंद्र क्रिकेट एकेडमी के संचालक एवं बीसीसीआई लेवल 2  कोच राजेंद्र सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से केवल तीन खिलाड़ियों का ही चयन हुआ है विजय यादव उनके एकेडमी के लिए  विगत 10 वर्षों से खेल रहे हैं प्रतिवर्ष श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के कारण वह लगातार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के लिए कई वर्षों से खेल रहे हैं । वह अंडर-19 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण बीसीसीआई द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया की बी टीम के लिए भी गत वर्ष खेल चुके हैं। श्री सिंह ने बताया कि विजय यादव क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर है। राइट हैंड बैट्समैन के साथ-साथ राइट हैंड मीडियम पेस बॉलर हैं । इस कैंप में चयनित खिलाड़ियों को 11 जुलाई 4 अगस्त तक क्रिकेट के बल्लेबाजी गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण एवं शारीरिक दक्षता के सभी पहलुओं से निपुण कराया जाएगा। ताकि देश के लिए भविष्य में यह बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सके उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों को ऑल इंडिया जूनियर सिलेक्शन कमेटी के समक्ष 10 जुलाई को रिपोर्टिंग करना है। विजय यादव का एनसीए में अनंतपुर सी टीम के लिए चयन हुआ है।