सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 16 फरवरी। राजधानी रायपुर के पंड़री कपड़ा मार्केट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भीषण आग लग गई है। घटना की जानकारी लगते ही पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने मशक्कत किया जा रहा है। मौके पर दमकल टीम पहुंच गई है।