सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 अक्टूबर । रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए दावेदारी करने वाले 46 उम्मीदवारों के नामांकन पर्चों की जांच शुरू हो गई है । दोपहर 3 बजे तय हो जाएगा कि कौन कौन मैदान में रह जाएंगे। इसके बाद ही अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। 25 अक्टूबर तक इन 46 अभ्यर्थियों ने कुल 57 नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। शेष बचे उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।
इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिये मुश्किल बढ़ सकती है। भाजपा ने आकाश का नामांकन पत्र रद्द अवैध करने की मांग की है। सुंदरनगर निवासी आकाश का नाम दो दो जगहों की वोटर लिस्ट में होने की जानकारी मिली है। आकाश का नाम, बालोद विधानसभा के अर्जुदा कस्बे की वोटर लिस्ट में भी नाम होना बताया जा रहा है। जन प्रतिनिधित्व कानून के जानकरों का कहना है कि इसकी पुष्टि होने पर आकाश के नामांकन निरस्त होने का भी खतरा रहेगा। इसकी अधिकृत घोषणा या पुष्टि तीन बजे के बाद की जाएगी।