अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर गिरोह को रायपुर पुलिस ने पकड़ा, 412 ग्राम हेरोइन जप्त

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर गिरोह को रायपुर पुलिस ने पकड़ा, 412 ग्राम हेरोइन जप्त



सीजी न्यूज ऑनलाइन, 4 अगस्त। पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क के खिलाफ रायपुर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। टिकरापारा पुलिस ने 412 ग्राम हेरोइन (चिट्ठा) के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने जब्त हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपए बताया है। आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन काट चंद्रवंशी बताए गए। आरोपियों के कब्जे से क्रेटा कार भी बरामद किया है।
कमल विहार के मकान से कारोबार कर रहे थे। टिकरापारा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

रायपुर पुलिस के मुताबिक पंजाब के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय तस्कर सहित स्थानीय नेटवर्क के 09 ड्रग स्मगलर गिरफ्तार किए गए हैं। पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते सप्लाई नेटवर्क के अहम लिंक मिले हैं।
सीमा पार पाकिस्तान से माल प्राप्त कर मुख्य आरोपी लवजीत सिंग भारत में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था।
शुरुआती जांच में पाकिस्तानी तस्करों से बातचीत करने के सबूत भी मिले हैं।
तस्करों द्वारा जांच एजेंसियों से बचने के लिये अंतर्राष्ट्रीय नम्बरों से नेट कॉलिंग के जरिए काला कारोबार किया जा रहा था।
विडियों व लोकेशन शेयरिंग के जरिए ग्राहकों को हेरोईन उपलब्ध कराई जा रही थी।
करोड़ो के ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है। पैसों के लेन-देन हेतु म्यूल एकाउंट्स का उपयोग किया जा रहा था।
कमल विहार सेक्टर 04 स्थित आरोपी सुवित श्रीवास्तव के मकान को सप्लाई नेटवर्क का हब बना रखें थे।
मुख्य सप्लायर लवजीत सिंग उर्फ बंटी, पंजाब के गुरदासपुर का निवासी बना रखें थे। रायपुर का मुख्य सरगना आरोपी सुवित श्रीवास्तव पकड़ा गया है।

SSP रायपुर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा है। किस भी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। टिकरापारा थाना में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है।