रायपुर के कारोबारी ने पत्नी के साथ कांकेर में लगाई फांसी, 1 दिन पहले लिया था रूम किराए पर, जगदलपुर जाने निकले थे

रायपुर के कारोबारी ने पत्नी के साथ कांकेर में लगाई फांसी, 1 दिन पहले लिया था रूम किराए पर, जगदलपुर जाने निकले थे


रायपुर के कारोबारी ने पत्नी के साथ कांकेर में लगाई फांसी, 1 दिन पहले लिया था रूम किराए पर, जगदलपुर जाने निकले थे

कांकेर/जगदलपुर/रायपुर, 6 मई। रायपुर में मिल्क पार्लर चलाने वाले एक कारोबारी ने कांकेर के एक लॉज में पहले अपने दोनों बच्चों को जहर देकर मारा और फिर पत्नी के साथ फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही परिवार के लोग भी कांकेर आ पहुँचे। परिवार में पति-पत्नी और 7-8 साल की उम्र के दो बच्चे शामिल थे। इस संबंध में कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने  बताया कि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है। जल्द पता कर लिया जाएगा।

एक दिन पहले लिया था रूम किराये पर मामले के बारे में जानकारी देते हुई कांकेर थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर में रहने वाले जितेंद्र देवांगन अपनी पत्नी सविता देवांगन और 2 बच्चे गुनगुन, टुकटुक के साथ कांकेर के बस स्टैंड स्थित एक लॉज में 4 मई को आकर रुके हुए थे। गुरुवार शाम होने के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला। तब संचालक को शक हुआ, जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला, तब शव बरामद हुए। लॉज के कमरे में पति-पत्नी की लाश फंदे पर लटकी मिली, जबकि 2 बच्चों की लाश पलंग पर पड़ी थी। संचालक ने बताया कि सुबह से एक भी बार कमरे का दरवाजा नहीं खुला था। मामला सिटी कोतवाली का है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पहले पति-पत्नी ने बच्चों को जहर देकर मारा होगा। इसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली। पति-पत्नी की उम्र 38 से 45 के बीच बताई जा रही है, वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी, जिसके कारण परिवार ने ऐसा कदम उठाया।

हाथ बंधे मिले पति-पत्नी के

पुलिस ने जब पति पत्नी का शव नीचे उतारा तो दोनों के हाथ पीछे से बंधे मिले, जिसकी वजह से लोग हत्या की भी आशंका जता रहे हंः ।

बताया जा रहा है कि परिवार बाइक से कांकेर पहुंचा था, लॉज संचालक को मृतक जितेन्द्र ने बताया था कि वे सपरिवार जगदलपुर जा रहे थे, पर रात होने के कारण कांकेर में ही रुक गए। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है।