सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 अगस्त । दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे तीजा के मौके पर तीज स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जो 24 और 28 अगस्त को चलेंगी। एक रायपुर से ताड़ोकी और रायपुर से अनूपपुर के बीच होगी। रायपुर से सुबह 4.50 को छूटकर 10.15 बजे अनूपपुर पहुंचेगी। इसी तरह से रायपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर 10 बजे ताड़ोकी पहुंचेंगी। रेलवे की सुविधा का लाभ उठाकर अपने-अपने गंतव्य तक तीजाहरिने सुरक्षित अपने अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगी।
विस्तृत समय सारिणी यहां देखें —-

