सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 दिसंबर । दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसम्बर, 2024 से पुनः नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसे 27 फरवरी के बीत कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण कुछ तिथियों में रद्द किया गया था। यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुये रेल प्रशासन ने पुन चलाने का निर्णय लिया। यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जो कि रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग स्टेशनों से चलायी जा रही है।