रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने मालगाड़ी के नीचे सर रख की आत्महत्या, मचा हड़कंप….सोसायडल नोट भी मिला

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने मालगाड़ी के नीचे सर रख की आत्महत्या, मचा हड़कंप….सोसायडल नोट भी मिला


रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने मालगाड़ी के नीचे सर रख की आत्महत्या, मचा हड़कंप….सोसायडल नोट भी मिला

बिलासपुर, 3 अगस्त। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने सीएल मीणा ने आज सुबह मालगाड़ी के नीचे गला रखकर जान दे दी। इस घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने इस मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। यह अपनी मर्जी करने की बात लिखी है। जीआरपी ने शव को हटाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। स्वजनों का बयान अभी बाकी है। घटना उसलापुर रेलवे स्टेशन यार्ड के रेल लाइन नंबर चार की है। स्टेशन से ही करीब उनका घर है। सुबह कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकले और थोड़ी देर बाद इस घटना की सूचना स्वजनों तक पहुंची। स्टेशन मास्टर से मेमो मिलने के बाद जीआरपी पहुंची। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जीआरपी का कहना है कि स्वजनों के बयान के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।